द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में मंगलवार की देर शाम जालली के पास कार दुर्घटना हो गई थी। इस हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं महिला को हल्की चोट आई थी।
जलाली हादसा-
जिस पर घायल 11 वर्षीय बच्चे ने भी हायर सेंटर जाने से पूर्व रात्रि में ही दम तोड़ दिया। बच्चे के पिता और चाचा की मौत पहले ही हो चुकी थी, जबकि मां दुर्घटना के दौरान कार से छिटक गईं। यह परिवार दिल्ली से गांव शादी में शामिल होने आ रहा था।