Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारियों की आज से निकलेगी रथ यात्रा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राज्य आंदोलनकारियों की रथ यात्रा निकलने वाली है।

जिलें में निकलेगी रथ यात्रा

यह रथ यात्रा आज यानी 10 मार्च से निकाली जाएगी। जिसमें आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएंगे। इस संबंध में वक्ताओं ने कहा कि आज 10 मार्च को सुबह 10 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा में एकत्र होकर वे यहां से चितई, पेटशाल, बाड़ेछीना, पनुवानौला, आरतोला-गुरड़ाबांज, काफलीखान, धौलादेबी, दन्या, कपड़खान, सोमेश्वर, बिंता, द्वाराहाट, चौखुटिया, मासी, भिकियासैंण, भतरौंजखान, रानीखेत आदि कस्बों में रथ यात्रा निकालेंगे।

आंदोलनकारियों की मांग

दरअसल राज्य आंदोलनकारियों ने गैरसैंण में राज्य आंदोलन में शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक बनाने, देहरादून स्थित शहीद स्मारक में बने कक्षों में बाहर से आने वाले राज्य आंदोलनकारियों के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था करने की मांग की‌ हैं।

Exit mobile version