अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में पेयजल स्रोत बचाने की मांग को लेकर खड़कतया के ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया।
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विवेक राजौरी को सौंपा। जिसमें कहा गया कि पीएमजीएसवाई के तहत ग्राम पंचायत खड़कतया के सैलीफाट वन पंचायत अंतर्गत भूमकापानी बाइसओखला के लिए सड़क बनाई जा रही है। इसके बीचोंबीच गांव का पेयजल और सिंचाई स्रोत आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सर्वे में बदलाव कर सड़क का निर्माण स्रोत से करीब पांच सौ मीटर दूर किया जाए अन्यथा गांव में सड़क तो पहुंच जाएगी लेकिन लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा।
आन्दोलन की चेतावनी
साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा।
यह लोग रहें मौजूद
ज्ञापन देने और प्रदर्शन करने वालों में जिपं सदस्य विरेंद्र कुमार, बीडीसी सदस्य प्रेम गिरी, प्रधान गुड्डी देवी, कल्याण सिंह, हरगोविंद नाथ, गोपाल दत्त, देव सिंह, धन सिंह रावत, राधा देवी, गोविंदी देवी, लीला देवी, अनीता देवी, नीमा, उमेश चंद्र, इंद्रमणि, गोपाल दत्त, खीम सिंह, देव सिंह, गोपालनाथ, प्रेमनाथ, गोपुली देवी मौजूद रहे।