Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: फलसीमा की जमीनों को भू-माफियाओं से बचाने की मांग, डीएम से लगाई गुहार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से सटे फलसीमा में जमीनों को‌ भू-माफियाओं से बचाने के लिए लोगों ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है।

कहीं यह बात

इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में लोगों का कहना है कि पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला एक बाहरी व्यक्ति गरीब बेरोजगार ग्रामीणों को धन बल का भय दिखाकर उनकी कृषि भूमि पर कब्जा करने की साजिश की जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों का भविष्य खतरे में है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी स्थिति में वो पलायन करने को मजबूर हो सकते हैं।

Exit mobile version