Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: किसान, महिलाओ व युवाओ के लिए लाभदायक सिद्ध होगा बजट- विनीत बिष्ट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में उत्तराखंड राज्य का बजट पेश किया गया।

इस बजट में सभी वर्गों के हितों का रखा गया ध्यान

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री व सहकारी बैंक के डायरेक्टर ने एक बयान जारी कर कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा भवन में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए कुल 77,407 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा के पटल पर रखा। खासकर कि किसान, महिलाओ, युवाओ के लिए यह बजट लाभदायक सिद्ध होगा। कहीं ना कहीं इस बजट में राज्य के सभी क्षेत्रों के लिए सरकार ने प्रावधान किया हुआ है। उन्होंने कहा कि यह बजट सशक्त उत्तराखण्ड का विकासोन्मुखी बजट है।

पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आज प्रदेश का हो रहा सर्वांगीण विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आज प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जनआकांक्षाओं को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2023-24 के लिए सर्वस्पर्शी बजट पेश किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने बजट पेश होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व धन्यवाद वक्त करने के साथ ही सभी प्रदेशवासियों को भी बधाई दी है। साथ ही कहा कि यह बजट उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा और नए उत्तराखंड की इबारत लिखेगा।‌ युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज उत्तराखंड राज्य निरन्तर विकास के नए आयाम छू रहा है।

Exit mobile version