Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 10 माह से लापता थी महिला, पुलिस ने पंजाब से सकुशल किया बरामद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दिनांक- 17.05.2022 को राजस्व उ0नि0 क्षेत्र कूनीधार, तहसील भिकियासैंण में ग्राम बेसरबगड़ भिकियासैंण निवासी एक 40 वर्षीय महिला के गुमशुदा होने पर एफआईआर दर्ज की गयी थी, गुमशुदा महिला की बरामदगी न होने पर अभियोग की विवेचना राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा पुलिस को हस्तान्तरित हुई।

पुलिस ने गठित की टीम

रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अभियोग महिला गुमशुदगी से सम्बन्धित होने पर सीओ आँपरेशन व थानाध्यक्ष भतरौजखान को गुमशुदा महिला की बरामदगी हेतु टीम गठित शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिये गये है।

की जा रही है कार्यवाही

सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी व सूचना संकलन से साईबर सेल की सहायता से गुमशुदा महिला को गैर राज्य पटियाला, पंजाब से सकुशल बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-उप निरीक्षक/विवेचक मदन मोहन जोशी, प्रभारी चौकी भिकियासैंण
2-कानि0 सुरेश कोरंगा, चौकी भिकियासैंण
3-म0कानि0 मीनू, थाना भतरौजखान
4-कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा
5-कानि0 इन्द्र कुमार, साईबर सेल अल्मोड़ा

Exit mobile version