April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी की बैठक नगरपालिका सभागार में आयोजित की गई।

पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाने के लिए विधायक मनोज तिवारी का जताया आभार

इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने कहा की पुरानी पेंशन कार्मिकों का हक है। कार्मिकों का पैसा शेयर बाजार के हवाले किया जा रहा है जिससे उनका भविष्य खतरे में है। बैठक में जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने कहा कि पेंशन ना केवल कार्मिकों के बुढ़ापे का सहारा है बल्कि उनका संवैधानिक अधिकार है। जिसकी बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। इस बैठक में 16 अप्रैल को आयोजित पेंशन संवैधानिक मार्च की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही तय किया गया की मार्च को सफल बनाने के लिए जिले में संपर्क अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाने के लिए विधायक मनोज तिवारी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक का संचालन ब्लॉक संयोजक धौलादेवी राजू महरा ने किया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस मौके पर बैठक में डाo मनोज जोशी, धीरेंद्र कुमार पाठक, कुलदीप जोशी, जगदीश भंडारी, गिरिजाभूषण जोशी, शंकर भेसोड़ा, दीपक तिवारी, पंकज बहुगुणा, तारा सिंह बिष्ट, बसंत पांडे, मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश जोशी, खुशाल महर, प्रमोद मेहरा, दीपक कुमार पांडेय, महेंद्र सिंह गुसाईं, कुंदन कनवाल, अनिल कांडपाल, पवन मुस्युनी, पी एस मेहता, युगल मठपाल, संजय सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह लटवाल, दिनेश गिरी, रमेश चंद्र पांडेय, प्रशांत लोहनी, जनार्जन तिवारी, गोविंद जोशी, मनोज पाठक, एस एस डंगवाल, चंदन सिंह बिष्ट, विनोद कुमार, पी एस बोरा आदि उपस्थित रहे।