Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: क्रिकेट लीग के उद्घाटन मुकाबले में रानीखेत क्रिकटर्स व मेहरा स्पोर्ट्स ने जीता मुकाबला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की ओर से अंडर 19 जिला स्तरीय क्रिकेट लीग आयोजित की जा रही है।

क्रिकेट लीग-

यह क्रिकेट लीग शुरू हो गई है। जिसमें इसके उद्घाटन मुकाबले में रानीखेत क्रिकटर्स ने अल्मोड़ा क्रिकेट अकादमी को 186 रनों से हरा दिया। पहले मुकाबले में रानीखेत क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 289 रन बनाया। वहीं दूसरे मुकाबले में मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी की टीम जीती। रानीखेत क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 21.4 ओवरो में 102 रनों पर पूरी टीम सिमट गई।

यह लोग रहें उपस्थित-

इस दौरान यहां क्रिकेट एसोसिएशन आफ अल्मोड़ा के अध्यक्ष हरीश मनराल, सचिव हर्ष गोयल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, उप सचिव धीरज वर्मा, संरक्षक संजय मेहरा सदस्य संजय बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version