Site icon Khabribox

रानीखेत: बार एसोसिएशन चुनावों के लिए आज‌ प्रत्याशियों का नामांकन

रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर में बार एसोसिएशन चुनावों की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। जिसके बाद आज नामांकन पत्रों के वितरण और प्रत्याशियों के नामांकन के साथ निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होगी।

नांमाकन प्रक्रिया-

इस संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन उपाध्याय और चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पूर्वाह्न 11 से तीन बजे तक नामांकन फॉर्मों का वितरण और प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। चुनावों के लिए 16 जून को मतदान के बाद इसी दिन मतगणना और शाम परिणाम घोषित किए जाएंगे।

सात पदों के लिए चुनाव-

जिसमें अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष, ऑडीटर व पुस्तकालयाध्यक्ष सहित सात पदों के लिए चुनाव होंगे।

Exit mobile version