दिनांक 03.05.2022 को कस्बा द्वाराहाट में सांय करीब 07.00 बजे भटके हुए दो नाबालिक बच्चे मिले जिन्हे स्थानीय लोगों द्वारा थाना द्वाराहाट लाया गया।
जताया पुलिस का आभार-
दोनों नाबालिक बच्चों से पूछने पर उनके द्वारा बताया कि हम दोस्तो के साथ साईकिल चलाकर दूनागिरी के रास्ते द्वाराहाट बाजार आये, जहां हमारे दोस्त हमें अकेला छोड़कर चले गये और हम द्वाराहाट बाजार में भटक रहे थे । दोनो बच्चो द्वारा बताये गये पते पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर उनके परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा रात में थाना द्वाराहाट आ पाने में असमर्थता जतायी, तो थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट* द्वारा मानवता दिखाते हुए थाने के वाहन थाना कर्मचारियों को साथ भेजकर दोनों भटके हुए बच्चों को बाखली चौखुटिया भिजवाया,जहाँ उनको सही सलामत परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों के सही सलामत पाकर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।