Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शिक्षकों कार्मिकों की सभी समस्याओं के जल्द समाधान की उठाई मांग

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा की आज आम बैठक हुई। यह बैठक समय 3 बजे अपराह्न रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा में आहूत की गई।

इस बैठक में निम्न बिन्दुओं में चर्चा हुई

1-पूर्व कार्रवाई की पुष्टि
2-शिथिलीकरण।
3-पुरानी पेंशन बहाली कार्यक्रम में प्रतिभाग करने।
4-अशासकीय विद्यालयों में वेतन में विलंब।
5-गोल्डन कार्ड विसंगति ।
6- कार्यालयों में निश्चित समयावधि में प्रकरणों का निस्तारण।
7- चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्नति हेतु शब्द सीमा 4000 के स्थान पर 2000 का शासनादेश जारी करने हेतु
8-सांगठनिक कोष
9- आर टी ई के तहत प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश के स्थान पर शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में संसाधनों का विकास किया जाए।
10 सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के पदों को पदोन्नति से भरा जाय ताकि वरिष्ठता के साथ शिक्षकों व कार्मिकों की पदोन्नति हो सके।
11 एल टी से प्रवक्ता पदो पर भी पदोन्नति की जाय।

कहीं यह बात

वक्ताओं द्वारा शिथिलीकरण का शासनादेश जारी करने की मांग की गई। पदोन्नति के सभी पदों प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक प्रवक्ता व मिनिस्टीरियल कैडर के सभी पदों पर शिथिलीकरण का लाभ दिया जाय। चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्नति के लिए टंकण की शब्द सीमा 4000 के स्थान पर 2000 की जाए।

की यह अपील

बैठक में यह तय किया गया कि बैठक एजेंडे के सभी मामलों में कार्रवाई हेतु प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार व महासचिव पंचम सिंह बिष्ट को पत्र भेजा जाएगा ताकि शासन स्तर से कार्यवाही हो सकें। सभी पदाधिकारियों द्वारा सदस्यों से दिनांक 16 अप्रैल की पुरानी पेंशन बहाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।

यह लोग रहें उपस्थित

आज की बैठक में युगल मठपाल जिला मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, संजय बिष्ट जिला अध्यक्ष जूनियर हाई शिक्षक संघ गणेश सिंह भंडारी, अध्यक्ष एन एम ओ पी एस, विवेकानन्द दुर्गापाल महिला पालिटेक्निक, कृपाल सिंह डसीला, डॉ. ललित चन्द्र पाठक, हरीश चंद्र उप्रेती, बसन्त पांडेय, रमेश चंद्र पांडेय श, सी एस नैनवाल कुलदीप कुमार जोशी, हरी सिंह बिष्ट, शंकर सिंह भैसोड़ा, सुशील मेहता, तारा सिंह बिष्ट, ब्लाॅक अध्यक्ष लमगड़ा उपस्थित रहे।

Exit mobile version