Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम ने “भिक्षा नही शिक्षा दें” अभियान के तहत 15 बच्चों का स्कूल में कराया दाखिला

रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन पर सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान के तहत प्रथम चरण में शिक्षा ग्रहण हेतु चिन्हित किये गये बच्चों का दितीय चरण में स्कूलों में दाखिला कराया जा रहा है।

पुलिस का अभियान

आज दिनांक- 11.04.2023 को अल्मोड़ा पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा नगर अल्मोड़ा में भ्रमण के दौरान शिक्षा ग्रहण हेतु स्कूल नही जा रहे 04 बच्चों को चिन्हित कर उनके परिजनों की काउंसलिंग कर उनके मन में शिक्षा के प्रति विश्वास जागृत कर सभी बच्चों का प्राथमिक विद्यालय राजपुर अल्मोड़ा में एडमिशन कराया गया।

अब तक 60 बच्चों का कराया दाखिला

इसके उपरांत टीम द्वारा प्रथम चरण में पूर्व में चिन्हित 03 बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्र नन्दादेवी व 08 बच्चों का रा0प्रा0वि0 गोपालधारा में दाखिला कराया गया है। बच्चों के परिजनों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व स्कूल प्रबन्धन से बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु वार्ता की गयी है। प्रचलित अभियान में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पूर्व में 45 बच्चों व आज 15 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराकर अब तक कुल 60 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया जा चुका है।

Exit mobile version