Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: भू-माफियाओं के विरोध में लोगों का प्रर्दशन जारी, लगाएं ‘भू-माफिया भगाओ पहाड़ बचाओ’ के नारे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के फलसीमा की जमीनों में बढ़ते‌‌ भू-माफियाओं को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है।

कहीं यह बात

जिस पर बीते कल बुधवार को ‘भू-माफिया भगाओ पहाड़ बचाओ’ को लेकर अल्मोड़ा में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रदेश सरकार से भू-माफिया की आपराधिक गतिविधियों पर तुरंत प्रभावी रोक लगाने की मांग उठाई। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने उत्तराखंड की जमीनों व प्राकृतिक संसाधनों पर बाहरी पूंजीपतियों, माफिया के कब्जों पर लगाम नहीं लगाई तो उत्तराखंड की जनता को आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ेगा।

यह लोग रहे मौजूद

महिला कल्याण संस्था की रीता दुर्गापाल, पुष्पा सती, बाल प्रहरी के संपादक उदय किरौला, कौस्तुभानंद भट्ट, बलवंत सिंह, मदन मोहन सिंह, दीवान सिंह, विनोद सिंह बिष्ट, डॉ. जेसी दुर्गापाल, चंपा सुयाल, हेमा पांडे, मो. साकिब, धीरेंद्र मोहन पंत, अधिवक्ता नारायण राम, भावना पांडे, दीपांशु पांडे, प्रताप सिंह बगडवाल, प्रकाश पांडे, ममता चौहान, दयाकृष्ण कांडपाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version