Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: युवाओं के लिए जरूरी खबर, इस दिन लगेगा रोजगार मेला, बड़ी कंपनियां होंगी शामिल, यहां करें ऑनलाइन पंजीकरण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मसत्तू ने बताया कि SillZdesk Pvt. Ltd. Noida द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

ट्रेनी के पदों पर होगी भर्ती

इस संबंध में बताया गया कि प्रातः 10:30 बजे से मॉडल कैरियर सैन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जो ट्रेनी के नियमित पदों हेतु किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर नोएडा, रेवाड़ी, पुणे तथा बैंगलूर में कार्य करने हेतु किया जायेगा। ट्रेनी के 500 पदों हेतु शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वी, आईटीआई, बी0टेक0 (मैकेनिकल) तथा आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है।

कराएं पंजीकरण

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 बजे मॉडल कैरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रतियों, बायोडाटा, सीवी एवं 02 पासर्पोट साईज फाटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है। इसके लिए काई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा तथा रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in पर अनिवार्य रूप से ऑनलाईन करें।

Exit mobile version