Site icon Khabribox

रानीखेत पुलिस ने साईबर सैल के प्रयास से 01 लाख रुपये से अधिक के मोबाईल फोन बरामद कर किए सुपुर्द

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी साईबर सैल के नेतृत्व में आमजन की मोबाइल खोने संबंधित शिकायतों को पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए मोबाईल बरामद कर शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द किये जाने की लगातार कार्यवाही की जा रही है।

मोबाइल फोन किए बरामद-

आज दिनांक 16.06.2022 साईबर सैल जनपद अल्मोड़ा से प्राप्त विवरण के अनुसार रानीखेत थाना क्षेत्र से शिकायतकर्ताओं द्वारा गुमशुदा मोबाईल बरामद करने हेतु दिये गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर रानीखेत पुलिस व सर्विलांस सैल अल्मोड़ा की मदद से कुल 06 स्मार्टफोन कीमत लगभग 109000/- रु0 जिला व गैर जनपदों/गैर राज्य से बरामद कर मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द किये गये। शिकायतकर्ताओं को उनके कीमती मोबाईल मिल जाने पर उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी एवं उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

प्राप्त मोबाईल फोन के स्वामियों का विवरण-

1- दिगम्बर सिंह निवासी देवलीखेत सोनी रानीखेत मोबाईल फोन विवो
2- खीम सिंह निवासी चिलियानौला रानीखेत मोबाईल फोन रेडमी
3- मोहसीन आलम निवासी बिहार हाल निवासी रानीखेत अल्मोड़ा मोबाईल फोन
4- गोपाल सिंह मेहरा निवासी पिलखोली रानीखेत मोबाईल फोन रेडमी
5- पंकज कुमार निवासी एरोली पंतकोटली रानीखेत मोबाईल फोन पोको
6- लक्ष्मण सिंह निवासी कोतवाली रानीखेत मोबाईल फोन

बरामदगी टीम-

1- कानि0 मोहनबोरा – साईबर सैल
2- कानि0 कमल गोस्वामी – कोतवाली रानीखेत

Exit mobile version