अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में पालिका क्षेत्र की पेयजल समस्या को देखते हुए लोगों ने मांग की है।
ग्रामीणों की मांग
जिसमें सिलोर महादेव के पास गगास नदी पर बैराज बनाने और चिलियानौला में विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग की गई है। यह मांग सांसद और विधायक तक पहुंचाई गई है। इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से कुवार्बी ने रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में सिलोर महादेव मंदिर के निकट गगास नदी पर बैराज, रानीखेत चिलियानौला क्षेत्र में हेलीपैड बनाने, पालिका क्षेत्र में वन भूमि का हस्तांतरण करने, बधाण-दाड़िमी मोटर मार्ग का मिलान जालली मासी मोटर मार्ग तहत खिरखेत पर करने, विद्युत सब स्टेशन का निर्माण करने की मांग की है।