Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में जल्द OT और एमआरआई मशीन का होगा संचालन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बीते कल शनिवार को सांसद अजय टम्टा ने बेस और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां हो रहे कार्यों की जानकारी ली और मरीजों का हाल जाना।

अस्पताल का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जल्द ही पैरामेडिकल कक्षा की स्वीकृति के साथ मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा मिलेगी। कहा कि मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में जल्द ओटी (ऑपरेशन थियेटर) और एमआरआई मशीन का संचालन होगा।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैंसोड़ा, बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय आर्य, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार कुलदीप पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version