Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नगर पालिका बोर्ड की हुई बैठक, पेश किया 05 करोड़ 77 लाख रुपये घाटे का बजट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर पालिका बोर्ड की बुधवार को पालिका सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए सदन के समक्ष पांच करोड़ 77 लाख रुपये घाटे का बजट पेश किया गया। जिसे सदन ने पारित किया।

दिए यह निर्देश

इस बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने की। उन्होंने सफाई निरीक्षक और मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर के वार्ड में जहां सफाई नहीं हो रही है वहां तत्काल सफाई कराएं। नालों, नालियों की सफाई करें। उन्होंने अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए। शौचालयों की सफाई भी दुरुस्त रखें। नगर पालिका परिषद की वेबसाइट बनाने के लिए सदन ने स्वीकृति दी। इसके अलावा सीसीटीवी, अंडर ग्राउंड कूड़ेदान, हाईटेक शौचालय, ओपन जिम, रैमजे पार्क का निर्माण, गोदामों, दुकानों, गैराज, स्ट्रीट लाइट आदि के लिए 20 करोड़ के प्रस्ताव का सदन ने अनुमोदन किया। शहीद कैलाश रौतेला के नाम पर मार्ग का नाम रखने और वहां पर स्मारक पटल बनाने की सदन ने स्वीकृति दी। अवर अभियंता ने शहर के अंतर्गत विभिन्न वार्ड के निर्माण के आगणन सदन में प्रस्तुत किए। सदन ने इन प्रस्तावों को स्वीकृत किया।

यह लोग रहें मौजूद

इस बैठक में सभासद दीपा साह, हेम तिवारी, अमित साह, दीपक वर्मा, आशा रावत, विजय पांडे, राजेंद्र तिवारी, सौरभ वर्मा, जगमोहन बिष्ट, अमित साह, तरन्नुम बी, दीप्ति सोनकर, रेखा अल्मियां, अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version