अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में बिल्लेश्वर बक्चौर मेला समिति ईड़ा जालली के बैनर तले 32 वर्षों बाद बक्चौर कौथिक का आयोजन किया गया है।
जानें
इस कौथिक के आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र की विलुप्त हो रही संस्कृति को फिर से जीवित करना है। यह मेला शिवालय ईड़ा बिल्लेश्वर महादेव तल्ली जालली में आयोजित किया गया। इस दौरान झोड़ों का गायन किया गया। कौथिक में कुल 13 जोड़ी नगाड़े निशानों ने शिरकत की।