Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: थाना लमगड़ा व चौखुटिया पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूलों में लगाई जागरुकता क्लास

आज दिनांक- 10.05.2023 को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज गंगानगर (मोतियापाथर) व थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार द्वारा बोनाफाईड पब्लिक स्कूल चौखुटिया के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावो से जागरूक कर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने तथा गांव या आसपास नशे से सम्बन्धित सामग्री बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया।

साइबर ठगों से रहें सावधान

पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि गांव-देहात के लोग जागरूकता के अभाव में साइबर ठगी के शिकार बन जाते है जागरूक रहकर इनसे बचा जा सकता है, बचाव के उपाय बताकर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों व एमवी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देकर पालन करने और लोगों को भी पालन कराने हेतु प्रेरित किया गया।

इन हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी

पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने हेतु बताया गया। छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी आनलाईन सुविधाओं, 🆘 बटन की उपयोगिता व महिला सुरक्षा फीचर गौरा शक्ति के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया।

Exit mobile version