Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाया गया विश्व नर्सिंग दिवस, नर्सों के संघर्ष, योगदान और समर्पण का बताया महत्व

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। बीते कल शक्रवार को उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन जनपद कार्यकारिणी उत्तरकाशी के द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वितीय तल में अंतर्राष्ट्रीय विश्व नर्सिंग दिवस धूम धाम से मनाया गया।

यह रहें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आर सी एस पंवार मुख्य चिकित्साअधिकारी, विशिष्ट अधिकारी डॉ प्रेम पोखरियाल, डॉ तरुण बूकेश्वर, डॉ कुलवीर राणा, मेटर्न पूनम त्यागी, जोगेन्द्र पड़ियार अध्यक्ष चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महासंघ, गिरीश उनियाल प्रांतीय प्रभारी उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन उत्तराखंड, अरविन्द बुटोला अध्यक्ष एन एच् एम संघ एवं समस्त वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रहें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं नाइटिंगईल प्रतिज्ञा के साथ हुई। कार्यक्रम का मंच संचालन रूचि एवं राजेश्वरी ने किया।

हर साल 12 मई को मनाया जाता है विश्व नर्सिंग दिवस

विश्व नर्सिंग दिवस हर साल 12 मई को मनाया जाता है। यह दिन नर्सिंग कैडर को सम्मानित करने का एक अवसर है और उनके संघर्ष, समर्पण और योगदान को मान्यता देने का अवसर प्रदान करता है। इस दिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा चुना गया है और यह नर्सिंग कैडर के समर्पण और मान्यता की प्रतीक है।

नर्सो द्वारा देने वाली सेवाएं अविच्छिन्न

नर्सिंग कैडर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का महत्व अविच्छिन्न है। वे समाज के नजरें बनाए रखने, रोगियों की देखभाल करने, उन्हें आदान-प्रदान करने और उनका उपचार करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उनकी मेहनत, संघर्ष और समर्पण ने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया है और उन्हें उच्च सम्मान के पात्र बनाता है।

सभी मांगों का होगा निराकरण, सीएमओ ने दिया आश्वासन

नर्सिंग संगठन के नवनियुक्त सचिव बलवेन्द्र राणा एवं प्रांतीय प्रभारी गिरीश उनियाल ने गहनता से नर्सिंग दिवस के इतिहास के बारे में अवगत कराया। नर्सिंग संगठन की अध्यक्ष आशा भारद्वाज ने अपने विभिन्न मांगो को सीएमओ के सामने रखा, जिस पर सीएमओ ने आश्वासन दिया की उनके स्तर की सभी मांगो का निराकरण नियमानुसार होगा।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर पूरे जनपद के समस्त नर्सिंग अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रही।

Exit mobile version