Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: लंपी वायरस का प्रकोप, पशुपालक चिन्तित, इस वायरस से निपटने के लिए इतने लाख जानवरों को लगेगी वैक्सीन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में भी जानवरों में लंपी वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इससे पशुपालक चिन्तित हैं।

लंपी वायरस का कहर

अल्मोड़ा और बागेश्वर में लंपी वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक इस वायरस की चपेट में आने से अल्मोड़ा जिले में 12 और बागेश्वर में 14 जानवरों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अल्मोड़ा में अभी भी 130 जानवर वायरस की चपेट में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पशुपालन विभाग के मुताबिक अल्मोड़ा जिले में लंपी वायरस के 130 एक्टिव केस हैं जिनकी पशुपालन विभाग कड़ी निगरानी कर रहा है। लंपी वायरस की भयावहता को देखते हुए विभाग ने सभी जानवरों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। जिले में एक लाख 35 हजार जानवरों का टीकाकरण होना है। अब तक विभाग ने 45,227 जानवरों का टीकाकरण कर भी दिया है।

Exit mobile version