अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले के वर्ष 1961 से पूर्व स्थापित 62 साल पुराने 318 जर्जर स्कूल भवनों का कायाकल्प किया जाएगा।
जल्द शुरू होगा नवनिर्माण
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालयों के नवनिर्माण और सुधारीकरण के लिए शिक्षा विभाग को पांच करोड़ रुपये की पहली किस्त मिली है। जिसके बाद विभाग इनका नवनिर्माण जल्द शुरू करेगा। जानकारी के अनुसार इन बदहाल स्कूल भवनों के नवनिर्माण के लिए पिछले साल शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। अब इन स्कूल भवनों के नवनिर्माण के लिए सात करोड़ उनसठ लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। शिक्षा विभाग के मुताबिक इन भवनों के निर्माण के लिए विभाग को पांच करोड़ रुपये मिल चुके हैं। जल्द ही विभाग इनका नवनिर्माण कार्य शुरू करेगा।