प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा को दिनांक 19/06/2022 को श्रद्धालु हिमांशु शर्मा पुत्र इंदू भूषण नि० साहिबा-बाद गाजियाबाद उ०प्र० द्वारा सूचना दी कि जागेश्वर धाम की आरतोला पार्किंग में उनका बैग कही गुम हो गया हैं, जिसमें उनकी नगदी भी थी। जो काफी खोजबीन के बाद भी नही मिल रहा है।
खोया बैग लौटाया-
इस सूचना पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष दन्या को त्वरित कार्यवाही करते हुए बैग को तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया। इस निर्देश पर सुशील कुमार थानाध्यक्ष दन्या के नेतृत्व मे ड्यूटी में तैनात कानि0 अनिल कुमार, होमगार्ड हिमाँशु बिष्ट द्वारा तत्काल कार्यवाही कर गुम हुए बैग को तलाश कर श्रद्धालु को सुपुर्द किया गया ।
आभार व्यक्त किया-
श्रद्धालु द्वारा बैग व नगदी को सकुशल वापस पाकर अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई व उनकी सूचना पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करवाने के लिए *एसएसपी अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया।