Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गांवों से लेकर नगरों तक बढ़ रहा गुलदार का आतंक, शाम होते ही आबादी की जगहों में बढ़ रही चहलकदमी

अल्मोड़ा में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांवों में गुलदार की चहलकदमी दिन में भी बढ़ने लगी है। वहीं नगरों में शाम होते ही गुलदार दिखने लगते हैं। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।

गुलदार की बढ़ती सक्रियता

वहीं भतरौंजखान में गुलदार ने एक माह के भीतर पांच से अधिक जानवरों को निवाला बनाया है। क्षेत्र के चौनलिया, हऊली, कोट, डुमना, करगीना, खनोली, भौनली, नवाड आदि गांवों में गुलदार का आतंक लंबे समय से बना है। गुलदार के भय से लोगों ने अकेले घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है और महिलाओं ने चार लेने जंगल जाना छोड़ दिया है। जिस पर लोगों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

Exit mobile version