अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सेकेंड नेशनल अमेचर गेम्स 2022 में उत्तराखंड ने गोल्ड मेडल जीता है।
अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन-
जिसमें अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश के आगरा में चल रही प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तराखंड और तेलांगाना के साथ हुआ। जिसमें उत्तराखंड अंडर-17 की टीम ने तेलांगाना को 6-4 से हरा चैंपियनशिप अपने नाम की।
खिलाड़ियों को बधाई-
टीम कोच शशिकांत चंद और मेनेजर चंदन मेहरा ने बताया कि अमित, पवन, गौरव, नितिन, दिपेश, मनीष, विशाल बीयरशिवा अल्मोड़ा के छात्र हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति पांडे, नीमा थापा, प्रदीप जोशी, दीप कमल अल्मिया, राजेंद्र सिंह राणा आदि ने खुशी जताई।