Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अतिक्रमण हटाने पंहुची टीम, लोगों ने किया हंगामा, बैरंग लौटी टीम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है। वहीं सल्ट के मौलेखाल में टीम अतिक्रमण हटाने पंहुची।

तहसील कार्यालय पहुंच धरने पर बैठे लोग

जिस पर सल्ट के मौलेखाल में अतिक्रमण हटाने के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार लोनिवि के एई सतनाम सिंह, तहसीलदार दलीप सिंह गुरूवार को पुलिस टीम के साथ बुल्डोजर लेकर मौलेखाल पहुंचे। उन्होंने सड़क किनारे बने शिक्षक फकीर राम के भवन की छत के एक हिस्से और सीढ़ी पर बुल्डोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौलेखाल सहित जालीखान, कफलढईया, शशिखाल के लोग एवं व्यापारी मौके पहुंचे और बुल्डोजर के आगे खड़े होकर जमकर हंगामा करने लगे। लोगों ने कहा कि वर्ष 1965 में सड़क के लिए उनके पूर्वजों ने जमीन दान में दी थी। उन्होंने अपने खेतों में ही भवन और व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाए हैं। ऐसे में उन्हें तोड़ना गलत है। दो घंटे तक हंगामे के बाद आखिरकार टीम को बुल्डोजर सहित लौटना पड़ा। इसके बाद व्यापारी एवं स्थानीय लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

Exit mobile version