Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: धारानौला में नया ट्रांसफार्मर लगाने पहुंची यूपीसीएल की टीम का महिलाओं ने किया विरोध, कहीं यह बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर के धारानौला में नया ट्रांसफार्मर लगाने पहुंची यूपीसीएल की टीम को देखकर लोगों ने आक्रोश जताया।

महिलाओं ने जताया आक्रोश

मिली जानकारी के अनुसार धारानौला क्षेत्र में यूपीसीएल कर्मी शुक्रवार को नया ट्रांसफार्मर लगाने पहुंचे। टीम को देखते हुए स्थानीय महिलाएं मौके पर पहुंची और हंगामा करने लगीं। जिस पर कहा गया कि इस स्थान पर पहले से लगे दो ट्रांसफार्मर खतरा बने हैं। इनसे लगातार चिंगारी उठ रही हैं। ट्रांसफार्मर के पास बनी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त है जो कभी भी गिर सकती है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोग कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। महिलाओं ने कहां कि पहले यहां मजबूत सुरक्षा दीवार का निर्माण करने के साथ ही ट्रांसफार्मर से उठने वाले चिंगारी को बंद किया जाए। महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए कर्मियों को बिना ट्रांसफार्मर लगाए लौटना पड़ा।

Exit mobile version