Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थाना/ चौकियों में योगाभ्यास, एसएसपी अल्मोड़ा के साथ सभी कर्मियों ने किया योग

आज 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन प्रतिसार निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक के नेतृत्व‌ में योग शिविर का आयोजन किया गया।

योग शिविर का आयोजन-

योग शिविर में डॉ0 सत्यनारायण यादव, संस्थापक अर्चना योगायतन (योग विशेषज्ञ) व उनकी टीम द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवम पुलिस परिवार के सदस्यों को विभिन्न प्रकार के आसनों ताड़ासन, चक्रासन सहित अन्य योग क्रियाएं सिखाने के साथ ही अनुलोम-विलोम प्राणायाम, सूर्यभेदन प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। जिसमें मानसिक तनाव को दूर एवं योग को जीवन का हिस्सा बनाने एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

नियमित योग है लाभदायक-

एसएसपी अल्मोड़ा ने सभी अधीनस्थों को नियमित योग करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि पुलिस विभाग हमेशा समाज की सेवा के लिए हर परिस्थिति में अपना सारा समय देता है। इसलिए पुलिस का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। हम अपने जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ शरीर एवं तनावमुक्त जीवन प्राप्त कर सकते हैं। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा डॉ सत्यनारायण यादव जी को सफल योग शिविर का आयोजन कराने पर प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

योग से होने वाले लाभ की दी जानकारी-

योग शिविर में पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इसी क्रम में सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ योगाभ्यास कराकर नित्य योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

यह लोग रहें मौजूद-

पुलिस लाइन में किए गए योग शिविर में राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार, तपेश कुमार चंद पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत, ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Exit mobile version