Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आंख, दांत व ह्रदय रोग का अल्मोड़ा में मिलेगा उपचार, ईसीएचएस के माध्यम से मिलेगी सुविधा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की ओर से मंगलवार को मासिक बैठक आयोजित हुई।

मिलेगी यह सुविधा

इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में आमंत्रित पौलीक्लीनिक कर्नल एसएन पांडे ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए विचार व्यक्त किए। जिसमें उन्होंने कहा कि अब ईसीएचएस के माध्यम से अल्मोड़ा में ही दांत, आंख और ह्दय रोग के उपचार की सुविधा मिल सकेगी। जिससे की पूर्व सैनिकों और वीरांगनों को हल्द्वानी या महानगरों की दौड़ लगाने से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब सैनिकों की सीएसडी में भी कई अन्य सुविधाएं मिलेगी।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर नवीन जोशी, रोशन लाल, देवेंद्र लाल साह, जीवन लाल वर्मा, प्रकाश चंद्र, दिनेश चंद्र तिवारी, हरीश जोशी, आशीष वर्मा, हीरा सिंह, पूरन चंद्र, नंदन सिंह कनवाल, डीके चौधरी, पूरन सिंह, पूरन सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version