प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर चैकिग अभियान चलाया जा रहा है।
वाहन सीज-
इसके अंतर्गत आज दिनांक 21/06/2022 को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 सुनील कुमार ,का0 ललित द्वारा लोधिया के पास चैकिंग के द्वौरान हल्द्वानी से मुनस्यारी को आने वाले वाहन संख्या UK04TB 2565 मैक्स बुलेरों के चालक प्रहलाद सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी पंद्रहपाला, मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ को शराब के नशे मे वाहन चलाते हुए पाये जाने पर धारा 185/202/207 मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर, वाहन को मौके पर सीज किया गया।
सवारियों को सकुशल गंतव्य तक भेजा-
वाहन मे बैठी कुल 05 सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन मे बिठाकर गंतव्य को भेजा गया । वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे मे लेकर निरस्तीकरण को भेजा गया ।