Site icon Khabribox

हल्द्वानी: जल संस्थान कार्यालय परिसर में शराब पीने का विरोध करने पर एई के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जल संस्थान कार्यालय परिसर में सहायक अभियंता ने शराब पीने का विरोध किया तो‌‌ एक व्यक्ति ने उनसे मारपीट शुरू कर दी।

सहायक अभियंता के साथ अभद्रता-

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी तहरीर में काठगोदाम थाना क्षेत्र स्थित जल संस्थान संग्रह केंद्र में कार्यरत अपर सहायक अभियंता सतीश सिंह बिष्ट ने बताया कि 20 जून की शाम एक व्यक्ति कार्यालय के बरामदे में पहुंचा और वहां बैठकर शराब पीने लगा और हंगामा करने लगा। विभागीय कामों में दिक्कत होने की वजह से जब उन्होंने शराब पीने और शोर करने से मना किया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि अभद्रता का विरोध करने पर व्यक्ति ने उनका कॉलर पकड़कर हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। एई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version