अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में अब छात्रों को व्यावसायिक कोर्स की भी सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं।
दस नये व्यवसायिक कोर्स-
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की ओर से इस सत्र से ऐसे दस नए व्यवसायिक कोर्स शुरू किए जा रहे है। जो छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा का ज्ञान देंगे। जिसके बाद छात्र अपनी रूचि के अनुसार व्यवसायिक कोर्स में प्रवेश ले सकेगा।
यह कोर्स है शामिल-
जिसमें विश्वविद्यालय की ओर से वनस्पति विज्ञान विभाग में मशरूम कल्टीवेशन एंड बी कीपिंग, योग विभाग में मर्म थेरेपी, सर्टिफिकेट इन नेचरोपैथी एंड यौगिक साइंस, सर्टिफिकेट इन पंचकर्म थैरेपी सहित मदन मोहन मालवीय सेंटर फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलेपमेंट में वैदिक ज्योतिष, टूरिज्म गाइड, होम स्टे एंड हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट, एसेन्सीयल ऑयल फार्मिंग तथा ऑरनामेंटल फ्लावर कल्टीवेशन आदि सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं।