Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पेयजल संकट से जूझ रही है बीस हजार की आबादी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां लगातार पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। मौलेखाल (अल्मोड़ा) में लो-वोल्टेज की समस्या के चलते कोटेश्वर-शशीखाल पंपिंग योजना से पिछले चार दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।

चार‌ दिन से पानी आपूर्ति ठप-

इससे मौलेखाल तहसील मुख्यालय, बाजार समेत सौ गांवों की लगभग बीस हजार जनता पेयजल संकट से जूझ रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पानी नहीं आने से लोग दूरदराज स्थित नौलों, सड़क किनारे स्थापित हैंडपंपों से पानी लाकर किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि योजना से आए दिन पानी की आपूर्ति बाधित रहती है। पर पेयजल निगम इस ओर ध्यान नहीं देता है।

पेयजल संकट-

इसके अलावा नगरों में भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसमें नगर के पश्चिमी पोखरखाली, धारानौला, खत्याड़ी, मकेड़ी, लोअर माल रोड में पानी की किल्लत बनी हुई है। कई स्थानों में पानी की अनियमित आपूर्ति भी हो रही है। जिस पर कई बार पानी नहीं आने से लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती है।

Exit mobile version