Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अचानक उफनाई कोसी नदी, बहा ले गई चिता, लोगों ने तट की ओर भागकर बचाई जान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अचानक कोसी नदी उफान में आ गई। जिससे श्मशानघाट में जल रही चिता नदी की उफान में बह गयी।

कोसी नदी उफनाई-

जानकारी के अनुसार खैरना निवासी पूर्व सैनिक पूरन चंद्र ढौंढियाल (79) पुत्र भैरव दत्त का शनिवार देर रात लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। रविवार को भुजान क्षेत्र से लगे कोसी व शिप्रा नदी के संगम तट पर पूर्व सैनिक की अंत्येष्टि की जा रही थी। चिता लगाए कुछ ही देर हुई थी कि कोसी नदी का वेग एकाएक बढ़ गया। देखते ही देखते नदी उफान में आ गई। इससे अंत्येष्टि‌ स्थल पर भगदड़ मच गई। तभी अचानक चिता तेज बहाव में बहती चली गई। वहीं लोगों ने तट की ओर भागकर खुद की जान बचाई।

इस वजह से बढ़ा नदी का जलस्तर-

वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि कोसी बैराज (अल्मोड़ा) के गेट खोल देने से नदी का जलस्तर बढ़ा। हालांकि सिंचाई विभाग ने इससे इनकार किया।

Exit mobile version