Site icon Khabribox

द्वाराहाट: अपनी मांगों को लेकर सुरक्षा कर्मियों का आंदोलन जारी, बीटीकेआईटी के प्रशासनिक भवन में की तालाबंदी

द्वाराहाट (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अपनी मांगों को लेकर सुरक्षा कर्मियों का आंदोलन जारी है।

प्रशासनिक भवन में तालाबंदी-

जिस पर‌ बीते सोमवार को वेतन बढ़ोतरी की मांग पूरी नहीं होने से गुस्साए बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के सुरक्षा कर्मियों ने संस्थान के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी। जिस पर‌ सुबह नौ बजे तालाबंदी कर दिए जाने से यहां कार्यरत 24 कर्मचारी और अधिकारी अन्दर नहीं जा पाए। बाद में सूचना के बाद वहां एसडीएम और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वार्ता के दौरान भी कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में लगभग ढाई घंटे बाद ताला खोल दिया गया।

उग्र आंदोलन की चेतावनी-

जिस पर चेतावनी दी कि 15 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होती तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान भूपाल सिंह बजेठा, दीवान सिंह रांणा, नवीन रावत, राजेंद्र बजेठा, दयाल बजेठा, खीमानंद उपाध्याय,भूपेंद्र राणा, प्रकाश चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version