अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नई शिक्षा नीति के तहत अब आगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे स्थानीय बोली भी सीखेंगे।
नई शिक्षा नीति-
जिसमें शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए नई शिक्षा नीति तैयार की गई है। इसके तहत बनने वाले नए सिलेबस में स्थानीय बोली को भी शामिल किया गया है। आगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों को तैयार किए गए पाठ्यक्रम के हिसाब से पढ़ाया जाएगा। राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के तहत पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसे जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले नन्हें बच्चों पर लागू किया जाएगा।