प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिए गए निर्देश पर आज दिनांक 16.07.2022 को उत्तराखण्ड के पारम्परिक त्यौहार हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा थाना परिसर में पड़ी रिक्त भूमि में वृक्षारोपण अभियान चलाकर हरे छायादार एवं फलदार वृक्षो का वृक्षारोपण किया गया।
वृक्ष लगाने के साथ चलाया साफ सफाई अभियान-
जिसमे थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के अलावा उ0नि० मोहन सिंह सौन, HM गणेश सिंह राणा के अलावा थाने के अन्य कर्मचारियों द्वारा इस अभियान मे प्रतिभाग किया गया, तथा पूर्व में लगाये गये। पेड़-पौधो की गुड़ाई एवं साफ- सफाई भी की गयी।
वृक्षों को करें संरक्षित-
इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा क्षेत्र के समस्त सम्मानित नागरिकों को हरेला पर्व की शुभकामनाऐ देते हुए अनुरोध किया है कि पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षो को संरक्षित करे तथा अपने-अपने गांव घरों में अधिक से अधिक फलदार एवं हरे वृक्षों का वृक्षारोपण करे तथा वनों को आग से बचाने का अनुरोध किया गया।