Site icon Khabribox

रानीखेत: भारत बंद को स्थानीय प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिया समर्थन, जानें

रानीखेत (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अनाज, गुड़ आदि में प्रस्तावित पांच प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने का विरोध बढ़ रहा है।

वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन-

जिसमें भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संपूर्ण भारत बंद को स्थानीय प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया है। इस संबंध में वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि जीएसटी काउंसिल ने कई वस्तुओं पर जीएसटी दरों को बढ़ाने और प्री पैक्ड तथा प्री लेवल खाद्यान्न जैसे गेहूं, आटा, दाल, चावल आदि पर पांच प्रतिशत जीएसटी वसूलने का प्रावधान करने की अनुशंसा की गई है, इसी का विरोध किया गया। हालांकि हरेला पर्व की वजह से बाजार बंद तो नहीं किया गया लेकिन वित्त मंत्री को ज्ञापन भेज विरोध जताया गया।

Exit mobile version