Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: भतरौंजखान पुलिस ने कस्बे में भटक रही मानसिक दिव्यांग महिला को सकुशल ‌परिजनों के सुपुर्द किया

पुलिस द्वारा लगातार जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दिनांक 18/07/2022 की सांय एक मानसिक रुप से कमजोर महिला कस्बा भतरौंजखान में अकेली घूमती पाये जाने पर थाना भतरौंजखान पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से महिला आरक्षी की निगरानी में थाने पर लाया गया।

सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया-

दिनांक 19/07/2022 को मानसिक दिव्यांग महिला के परिजनों का पता लगाकर थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा सरकारी वाहन से महिला आरक्षी की निगरानी में चौकी भिकियासैंण भेजा गया, परिजनों को चौकी भिकियासैण बुलाकर मानसिक दिव्यांग महिला को सकुशल उनकी पुत्रियों के सुपुर्द किया गया। लोगों व परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की गई ।

Exit mobile version