Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सोमेश्वर पुलिस ने इन स्थानों पर नो पार्किंग बोर्ड लगाकर जाम की समस्या का किया स्थाई समाधान

आज दिनांक 20/07/22 को थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा सोमेश्वर कस्बे में थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री विजय नेगी द्वारा व्यापारी/ टैक्सी यूनियन / जनप्रतिनिधियो से वार्तालाप कर उनके सहयोग से कस्बा क्षेत्र सोमेश्वर मे यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु कोसानी रोड / गिरेछीना रोड / अल्मोड़ा रोड / रानीखेत रोड की टैक्सी / प्राइवेट वाहनों हेतु कस्बे से बाहर पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गयी।

नो पार्किंग बोर्ड-

जिसमें बाजार में प्रत्येक रोड की केवल 2 टैक्सी वाहनों हेतु सफ़ेद पेन्ट कर स्थान निर्धारित किया गया। ताकि निर्धारित स्थान से बाहर गाड़ी लगने से जाम की समस्या न रहे। बताया जा रहा था कि यहां गिरेछीना रोड में जगह कम होने व सडक में टैक्सी / प्राइवेट वाहन खड़े होने के कारण जाम की समस्या थी। जिस पर जाम वाली जगह पर नो पार्किंग बोर्ड लगाकर बड़े पत्थर जमीन में गाड़े गए जिससे कोई भी व्यक्ति सडक में वाहन पार्क ना कर सके। जिससे गिरेछीना रोड में जाम की समस्या का स्थायी समाधान किया गया।

Exit mobile version