Site icon Khabribox

द्वाराहाट: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 01 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का काम जारी है। इसी क्रम में दिनांक 22.07.2022 को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा रात्रि में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर 01 व्यक्ति नवनीत कुमार उम्र करीब 34 वर्ष पुत्र टीका राम निवासी घगलोड़ी थाना द्वाराहाट को धारा 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल में डॉक्टरी मुआयना कराया गया।

धारा 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में की गई अन्य कार्यवाही-

सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा कर लोक न्यूसेंस फैलाने वाले 02 व्यक्तियों के विरूद्ध भी धारा 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर मौके पर 750/ रू0 जुर्माना वसूला गया।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही का विवरण-

थाना द्वाराहाट पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 06 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी जिनमें से 03 वाहन चालको से मौके पर कुल 1500/- रुपये का जुर्माना वसूला गया तथा 03 वाहन चालकों के चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किये गये।

Exit mobile version