Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: तेज गति से वाहन चलाने वाले सावधान, चालान के साथ इतने महीनों के लिए निरस्त होगा लाइसेंस,‌ जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। अगर आप वाहन चलाने के शौकीन हैं और तेज गति में वाहन दौड़ा रहे हैं। तो सावधान हो जाइए।

तेज रफ्तार में न चलाएं वाहन-

अल्मोड़ा में अब तेज गति से गाड़ी चलाने वाले वाहनों का चालान किया जा रहा है। आरटीओ के अधिकारी व कर्मचारी अल्मोड़ा शहर में इंटरसेप्टर वाहन लेकर घूम रहे हैं और मशीन के जरिए सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार माप रहे हैं। तेज गति से वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 2000 रुपये का चालान होगा और तीन महीने के लिए लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

नियमों का न करें उल्लंघन-

दरअसल इंटरसेप्टर वाहन में लगे सेंसर की मदद से सामने से आ रहे वाहन की रफ्तार का पता चल जाता है। अगर शहर में कार-बाइक की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर होती है तो इंटरसेप्टर आपका चालान करेगा और इस चालान को वाहन की RC में दर्ज पते पर भेज देगा। अगर आप नियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए, तो चालान कटने का मैसेज आपके फोन में आ जाएगा। इसके अलावा सरकारी M Parivahan ऐप व अन्य ऐप की मदद से भी आप अपने वाहन के चालान की जानकारी ले सकते हैं।

Exit mobile version