March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: एसएसपी ने पुलिस लाइन मैदान की तैयारियों का लिया जायजा, शारीरिक भर्ती परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल को ब्रीफ कर दिए सख्त निर्देश


प्रदीप कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 14.05.2022 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में दिनांक 15.05.2022 से शुरू होने वाली उत्तराखंड पुलिस आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया में लगे समस्त अधि0/कर्मचारियों की ब्रीफिंग करते हुए भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।

तैयारियों का लिया जायजा-

इसके साथ ही पुलिस लाईन मैदान में जाकर शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया गया, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा को भर्ती प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  साथ ही शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में आपको किसी भी प्रकार का प्रलोभन देता है, तो आप किसी भी प्रलोभन के झांसे मे न आए अपितु प्रलोभन देने वाले की शिकायत अल्मोड़ा पुलिस हेल्पलाईन नम्बर- 112, 94111-12981, 05962-230007 तथा अल्मोड़ा पुलिस के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के मैसेंजर के माध्यम से भी कर सकते है। आपकी पहचान को गोपनीय रखा जायेगा, उक्त प्रलोभन देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी की जायेगी।

यह लोग रहें मौजूद-

ब्रीफिंग के दौरान विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक सदर अल्मोड़ा, तपेश चन्द, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत, ओशिन जोशी, पुलिस उपाधीक्षक आँप्स, राजीव कुमार टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार अल्मोड़ा, जितेन्द्र पाठक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक यातायात, पुष्पा भट्ट, प्रधानलिपिक सहित भर्ती प्रक्रिया में लगे अन्य सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।