Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गुरुड़ाबाज महाविद्यालय की तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर एबीवीपी का क्रमिक अनशन शुरू

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सोमवार को गुरुड़ाबाज महाविद्यालय की तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर आमरण अनशन शुरू किया।

की यह मांग-

जिस पर इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय में बीते कई सालों से अंग्रेजी, भूगोल, अर्थशास्त्र और शिक्षा शास्त्र में विषय के पद स्वीकृत है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं स्नाताकोत्तर हिन्दी, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, इतिहास, समाज शास्त्र, अंग्रेजी में प्रवेश प्रारंभ करने के साथ ही महाविद्यालय में वर्तमान सत्र में एमकॉम की कक्षाएं संचालित करने की मांग उठाई।

दी आंदोलन की चेतावनी-

इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

यह लोग रहें शामिल-

यहां क्रमिक अनशन में संगठन के कुमाऊं सह संयोजक दीपू भैसोड़ा, गौरव नैनवाल, गणेश, रंजीत गैड़ा, हरीश गैड़ा, हर्षित जोशी, प्रकाश पांडे, कृष्णा समेत कई छात्र-छात्राएं बैठे।

Exit mobile version