Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कल विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा आयोजित, डीएम ने दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि सदस्य सचिव, एकल सदस्यीय समर्पित आयोग/अपर सचिव, पंचायतीयराज उत्तराखण्ड द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायत/राजस्व ग्रामों में अन्य पिछड़े वर्गों का त्वरित सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समय-सारणी के अनुसार किया जाना है। शासनादेश के क्रम में जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। तथा विकासखण्ड स्तर पर जिला विकास अधिकारी को विकासखण्ड भैसियाछाना, सहायक परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 को विकासखण्ड हवालबाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी विकासखण्ड लमगड़ा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विकासखण्ड ताकुला, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी धौलादेवी, मुख्य कृषि अधिकारी विकासखण्ड ताड़ीखेत, सहायक निबंधक सहकारी समितियां विकासखण्ड चौखुटिया, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विकसखण्ड द्वाराहाट, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग सल्ट, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रानीखेत विकासखण्ड स्याल्दे, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी विकासखण्ड भिकियासैंण का जोनल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश-

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित सारिणी के अनुसार दिनांक 03 अगस्त, को प्रातः 11:00 बजे से विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी(पं0) अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये है कि शासनादेश का भली-भांति अध्ययन कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यह कार्य समयबद्ध कार्यक्रम है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

Exit mobile version