अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चौखुटिया (अल्मोड़ा) में रॉयल्टी पांच गुना बढ़ाने और जीएसटी में छह प्रतिशत बढ़ोतरी से सरकारी ठेकेदारों में आक्रोश है।
ठेकेदारों में आक्रोश
जिस पर गुस्साए सरकारी ठेकेदारों ने निर्माणाचार्य संघ के बैनर तले तहसील कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों के बाहर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ठेकेदारों ने सिंचाई कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी की। इसके अलावा तहसील, ब्लाक, नगर पंचायत कार्यालय व थाने में ज्ञापन सौंपा।
यह लोग रहें मौजूद-
प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष हीरासिंह बिष्ट, पूरन संगेला, गणेश अटवाल, अमर सिंह, खुशाल सिंह, सुरेंद्र संगेला, गणेश नायक,राकेश कठायत, महेश वर्मा, कृष्णा रौठार, प्रताप राम, राजेश कठायत, नंदन सिंह बिष्ट, मानसिंह पटवाल,प्रेमसिंह रावत, दुुर्गासिंह, चंदन सिंह बिष्ट और हंसा दत्त आदि लोग मौजूद रहे।