अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन का कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी है। युवा शटलर लक्ष्य सेन बर्घिमन इग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंच गए हैं।
सिंगापुर के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन-
युवा शटलर लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। रविवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने सिंगापुर के खिलाड़ी को सीधे सेटों में परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया है। रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में युवा शटलर का मुकाबला सिंगापुर के खिलाड़ी तेह जिया हेंग के साथ खेला गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सिंगापुर के खिलाड़ी को 21-10, 17-21 व 21-16 के अंतर से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में प्रवेश करते ही लक्ष्य सेन का पदक पक्का हो गया है। लक्ष्य की इस उपलब्धि पर गृह क्षेत्र अल्मोड़ा में खुशी की लहर है। उन्होंने अपने लक्ष्य से गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई है।
जगी गोल्ड की उम्मीद-
वहीं लोगों की अब अपने लक्ष्य से प्रतियोगिता में गोल्ड की उम्मीद जग गई है। लक्ष्य का फाइनल मुकाबला आज मलेशिया के तेन यूएन जी से होगा। जिन्होंने सेमी फाइनल में भारत के किदामबी श्रीकांत को हराया था।