Site icon Khabribox

रानीखेत: बुजुर्ग पर हमला करने के बाद मवेशियों को अपना निवाला बना रहा गुलदार

रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां तहसील के ग्राम सिंगोली में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे लोग दहशत में जी रहे हैं।

मवेशियों पर हमला कर रहा गुलदार

यहां रानीखेत के सिंगोली गांव में गत शुक्रवार की रात गुलदार ने गांव निवासी पूर्व सैनिक गोविंद सिंह परमार पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। उनका मिलट्री हॉस्पिटल रानीखेत में उपचार चल रहा है। घटना के बाद वन विभाग ने गांव में पिंजड़ा लगाया, लेकिन गुलदार पिंजड़े में अब तक कैद नहीं हो सका। इधर, बीते शनिवार की देर शाम गुलदार ने गांव निवासी राधिका देवी की एक दुधारू गाय और एक बकरी को मार डाला, जिससे दहशत और अधिक बढ़ गई है।

गुलदार का आतंक-

हालांकि वन विभाग ने गांव में पिंजड़ा लगाने के साथ एहतियात के तौर पर मुरादाबाद से शिकारी को भी बुला लिया है। मचान बनाकर गुलदार पर नजर रखी जाएगी। वहीं ग्रामीणों की मांग पर गुलदार को आदमखोर घोषित करने की कार्रवाई शुरू की गई है।

Exit mobile version