अल्मोड़ा: टीकाकरण अभियान में वैक्सीन का संकट, संग्रहालय समेत कई केंद्रों में बूस्टर डोज के टीके खत्म

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में भी टीकाकरण अभियान जारी है। जिसमें एक बार फिर वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है।

वैक्सीन खत्म होने से बड़ी दिक्कत-

दरअसल, इन दिनों जिला मुख्यालय के राजकीय संग्रहालय, बेस अस्पताल समेत 15 से अधिक केंद्रों में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया जा रहा है। हर रोज बड़ी संख्या में लोग टीका लगाने केंद्र पहुंच रहे है। लेकिन ऐसे में संग्रहालय समेत आठ से अधिक केंद्रों में बूस्टर डोज टीके का संकट खड़ा हो गया है। जिस पर राजकीय संग्रहालय के गेट पर बकायदा विभाग ने टीका खत्म होने के चलते केंद्र बंद होने का नोटिस लगाया। केंद्र बंद होने से मंगलवार को टीका लगाने पहुंचे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। हालांकि विभागीय अधिकारी दो से तीन दिन में टीका पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं।